Malaika Arora हो रहीं हैं ट्रोल – पढ़े वजह

देशभर में कीकी चैलेंज की हलचल के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज सामने आया है। इस चैलेंज का नाम 10 year challenge है । इन दिनों यह चैलेंज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस 10 yearc hallenge चैलेंज में आपको अपनी अभी की तस्वीर और आज से 10 साल पहले की कोई तस्वीर शेयर करनी होती है।

Advertisement

इस चैलेंज को सोशल मीडिया पर कई बड़े एक्टर्स एक्सेप्ट कर चुके हैं, अपनी ऐसी ही दो तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा ने इस चैलेंज के लिए अपनी एक लेटेस्ट और एक पुरानी फोटो शेयर की,परन्तु  फोटो शेयर करनें में मलाइका से एक गलती हो गयी, वह यह कि  उन्होंने दस वर्ष पुरानी फोटो के स्थान पर 20 वर्ष पुरानी फोटो शेयर कर दी।

इनमें से एक तस्वीर मलाइका के आइकॉनिक गाने ‘छय्यां छ्य्यां’ का शॉट है, जबकि दूसरी नई तस्वीर है। ‘छय्यां-छय्यां’ की फोटो वर्ष 1998 की है, और दूसरी फोटो 2018 की । इस कन्फ्यूजन के लिए मलाइका सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

इसके बाद ट्रोलर्स ने कॉमेन्ट में उन्हें यह जानकारी दी, कि इस चैलेंज में 20 वर्ष नहीं 10  वर्ष पुरानी फोटो का चैलेंज था, इसके साथ-साथ मलाइका के फैन्स ने उनकी इन दोनों तस्वीर की प्रशंशा भी की और कहा, कि वह तब भी हॉट थीं और अब भी हॉट हैं। 

Advertisement