इण्डिया और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गये फाइनल वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सारे युवाओं खिलाडियों को मात दे दी है | यह फाइनल मैच मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें खेल की दुनिया के सुपरस्टार धोनी मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखया था |
भारतीय इण्डिया टीम के उम्र दराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पूरे जोश के साथ नजर आये थे | वहीं आस्ट्रेलिया के उम्र दराज खिलाड़ी रॉड लेवर अरीना में रोजर फेडरर में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे | इन दोनों खिलाडियों की उम्र लगभग 37 साल तक है |
अभी तक इतनी उम्र के खिलाडियों कि उम्र ‘रिटायर्ड’ होने की कगार पर आ जाती है परन्तु, अभी ये दोनों प्लेयर्स रिटायर के बारे में विचार भी नहीं किया हैं ।
धोनी ने बनाये रन
धोनी ने इस टेस्ट मैच में 87 रन पूरे करके टीम इंडिया की जीत हासिल कर ली और वहीं फेडरर ने भी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 7-5, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल16 में अपनी जगह कायम कर ली |
यादगार मैच इन दोनों सुपरस्टार प्लेयर्स के लिए यह यादगार मैच रहा | क्योंकि, धोनी अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1,000 वनडे रन बनाकर चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये, वहीं दूसरी ओर रोजर रोड लेवर अरीना में अपना 100 वां मैच पूरा किया ।