नहीं रहें MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी

0
665

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क | देश के लिए एक बेहद ही दुःख की खबर है कि 97 साल के MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) जी का देहावसान हो गया है| शायद ही कोई जो MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी को नहीं जानता हो, देशभर में आज उनको लेकर शोक की लहर है और कई सारी जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है|

Advertisement

महाशयां दी हट्टी नाम से बनाई गई मसालों की कंपनी एमडीएच का आज देश में बड़े मसाले कंपनी में नाम शुमार है और इसका श्रेय सिर्फ महाशय धर्मपाल गुलाटी को ही जाता है| देश में उन्हें मसालों के बादशाह के नाम से भी जाना जाता था|

उनका जन्म महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था| ऐसा माना जाता है कि विभाजन के बाद दिल्ली आए महाशय धर्मपाल गुलाटी के पास मात्र 1500 रूपये थे| इस तरह नये भारत में उनका सफ़र बेमसाल रहा और कई लोगो के लिए वे प्रेरणा का श्रोत बने|

Advertisement