भारत में फिर से लौटने को तैयार माइक्रोमैक्स, ट्विटर के जरिये दी जानकारी

0
967

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क| देशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में ट्विटर हैंडल के जरिये एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने भारत में अपने मोबाइल कारोबार में वापस लौटने का जिक्र किया है| ट्वीट में एक नया ब्रांड ‘IN Mobile’ का भी जिक्र किया गया|

Advertisement

अब अपने ही देश में चाइनीज़ कंपनी से हारने के बाद, कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा ने यह ऐलान किया है| ट्विटर पर विडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर जो भी हुआ वो सही नहीं हुआ| उनसे अपने कारोबार में गलतिया हुई है और उन्होंने इस बार को स्वीकार किया है|

उन्होंने नये ब्रांड के बारे में ज्यादा नहीं बताया और न ही अभी किसी फ़ोन लांच या स्पेसीफिकेशन से सम्बंधित कुछ कहा है| अब बस इंतज़ार है कि कब कंपनी एक नये फ़ोन का लांच करती है और इतने कड़े माहौल में कैसे चाइनीज़ कंपनी को टक्कर दे सकेगी|

Advertisement