Home International भारत के लिए सही नहीं है बाइडेन की जीत, चीन के प्रति...

भारत के लिए सही नहीं है बाइडेन की जीत, चीन के प्रति अपना सकते है नम्र रवैया – ट्रम्प जूनियर

0
511

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क| अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच ट्रम्प जूनियर ने कहा है कि यदि अमेरिकी चुनाव में बिडेन जीते तो वो भारत के लिए सही नहीं होगा, उन्होंने कहाँ बाइडेन चीन के प्रति नम्र रुख अपना सकते है| ट्रम्प जूनियर अपने पिता डोनाल्ट्रड ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान को लीड कर रहे है|

चुनावी अभियान के दौरान ट्रम्प जूनियर ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा ‘हमें चीन के खतरे को समझना होगा और इसे भारतीय-अमेरिकियों से बेहतर शायद कोई नहीं जानता.’| उन्होंने उनके बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के बारे में जनता के सामने अपनी बात रखी|

ट्रम्प जूनियर ने कहा ‘इस दौड़ में प्रतिद्वंद्वियों को देखें…तो आपको क्या लगता है कि चीन ने हंटर बाइडेन को 1.5 अरब डॉलर इसलिए दिए..क्योंकि वह एक बढ़िया उद्योगपति हैं, या फिर वो जानते हैं कि बाइडेन परिवार को खरीदा जा सकता है और चीन के प्रति उनका रुख नरम होगा’

आपको बता दे कि आरोपों का खुलासा न्यूयॉर्क पोस्ट ने हाल ही में किया है जिससे वो चर्चे में है| हालाकि बाइडेन ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है|