Home Sports मिताली 200 वनडे खेलने वाली बन गई पहली महिला, इस उम्र में...

मिताली 200 वनडे खेलने वाली बन गई पहली महिला, इस उम्र में ही बना डाला ये रिकॉर्ड

0
307

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हैमिल्टन में खेले गये वनडे मैच में अपनी जीत दर्ज करके अपना 200वां मैच रिकॉर्ड बना डाला | मिताली 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने 36 साल की उम्र में ही ये शानदार रिकॉर्ड बना डाला है | उन्होंने 51.33 की औसत से 6622 रन अपने नाम किये हैं । इन सारे वनडे मैचो के दौरान मिताली ने सात शतक भी पूरे किये हैं |

मिताली ने न्यीजीलैंड के साथ खेले गये मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दे सकी और उन्होंने इस मैच में 28 गेंद में केवल 9 रन ही पूरे किये। यह मैच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच था, जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया | हालांकि, भारत ने पहला और दूसरा मैच जीतकर पहले ही सीरीज में अपनी जीत दर्ज कर दी है |

इस सीरीज के दूसरे मैच में मिताली राज ने 63 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। जिसमें भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से मिताली 200 मुकाबलों में अपनी जीत दर्ज कराई। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20 मचों में शानदार प्रदर्शन दिया हैं।

इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड ने भी काफी अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी जीत दर्ज की है| इन्होने मिताली के बाद अपना दूसरा स्थान बनाय रखा हैं। एडवर्ड ने 191 मैच में 38.16 की औसत से 5992 रन पूरे किये । इसी दौरान इन्होने 9 शतक जड़े हैं।