सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये मोहम्मद शमी

इण्डिया और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में पहला वनडे मैच जारी है, जबकि इससे इसके पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया था| नेपियर में खेले जा रहे वनडे मैच में अभी भी भारतीय टीम के खिलाडियों का शानदार  प्रदर्शन जारी है। नेपियर में जारी मैच में भारतीय बोलर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैदान में नजर आ रहें  हैं। 

Advertisement

वहीं मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आउट कर उन्हें अपना 100वां शिकार बना लिया और सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए|

28 वर्षीय शमी ने एक दिवसीय क्रिकेट में 56 मैचों में यह आंकड़ा क्रॉस किया| इस  मैच में शमी के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने पहली जीत दर्ज की है, और पारी के दूसरे ही ओवर में गप्टिल (5) को पविलियन भेज दिया |

नेपियर में खेले जा रहे 5 वनडे मैचों में से ये एक हैं| न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी गप्टिल ने 9 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन ही पूरे किये,  तभी शमी ने उन्हें बोल्ड कर मैदान से जाने का रास्ता दिखा दिया| न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

शमी का यह खेले जाना वाला 56वां मैच जारी हैं, शमी से पहले पठान ने 59 वनडे में100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में अपने वनडे विकटों का शतक पूरा कर दिखाया था |

Advertisement