दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के कारण यहाँ का वातावरण पूरी तरह से ठंडा हो गया है, इसी प्रकार एनसीआर के शहरों अलवर, होडल, नूंह, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, अलीगढ़, गाजियाबाद नोएडा जैसे शहरों में भी अधिक बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
बारिश होने के साथ –साथ हवाएं भी अपना रुख पकड़े हुए हैं | जिससे लोगों को ठंड का सामना अधिक करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं, और मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले दो घंटों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना हैं, रुक – रुककर बारिश होने से ठण्ड और अधिक बढ़ती जा रही है, और अब कोहरा भी पड़ने की पूरी संभावनाएं हैं |
वहीं गुरुग्राम में भी ठंडी तेज हवाओं ने अपना रुख पकड़ा हुआ है, और अभी बूंदाबादी जारी है, जिससे मौसम में काफी बदलाव आने से तापमान कम हो गया और सर्दी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी इसी तरह बारिश का मौसम 24 जनवरी तक बना रह सकता है।
इस बारिश से कुछ किसानों को काफी फायदा होगा जैसे गेहूं-सरसों समेत सभी फसलों की खेती करने वाले किसानों का फायदा होगा, वहीं सरसों, आलू, मटर की फसलों को उगाने वाले किसानों को नुकसान भी हो सकता है |
मौसम विभाग के अनुसार,इस पूरे हफ्ते बारिश होने की पूरी संभावना है| जिससे ठंड में भी काफी इजाफा होगा, इसके आलावा लगातार कई दिनों तक बारिश होने और तेज हवाएं चलने से कोहरा अधिक पड़नें की संभावना है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी पांच से सात डिग्री तक की गिरावट हो सकती है |