पूरे देश में होगा सिर्फ एक ‘इमरजेंसी नंबर 112’ , 24 जनवरी से शुरू होगा

0
496

अब सारे देश के लोग 100 के साथ – साथ 112 नम्बर भी अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए डायल कर सकेंगे | नये साल 2019 में यह नियम 24 जनवरी से पूरे देश में इमरजेंसी सेवा के लिए लागू कर दिया जाएगा | अब आप 100 की जगह पर 112 भी डायल कर सकते हैं । सारे देश में 100 नम्बर से 112 को जोड़ दिया गया है और अभी 100 नम्बर भी जारी रखा गया है क्योंकि यह नम्बर काफी पुराना हो चुका है इसलिए 112 के साथ-साथ 100 नम्बर भी चालू रहेगा | केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी दिल्ली में आयोजित किये गये कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करेंगी।

Advertisement

यूपी 100 के एडीजी आदित्य मिश्रा ने जानकारी दी है कि देश भर में 24 जनवरी एक इमरजेंसी नंबर 112 की सुविधा मुहैया कराई जाने लगेगी और साथ में 100 नम्बर की भी सुविधा मिलती रहेंगी | एक ख़ास बात आप अपने फ़ोन से भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं | आदित्य ने कहा है कि इस समय जो लोग एंड्रायड मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहें वे सारे फ़ोन पावर बटन के जरिये इमरजेंसी कॉल से जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपको नहीं कोई बटन का इस्तेमाल करना और न ही की-पैड टच करना पड़ेगा बस आप लगातार तीन बार पावर बटन दबायेंगे तो आपका फोन 112 नंबर से कनेक्ट हो जाएगा जिसके बाद यूपी 100 से आपकी कॉल जुड़ जाएगी।

Advertisement