पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुनावों के दौरान जनता से वादा किया था | इन्होंने जनता से सरकारी इमारतों के निर्माण के लिए वादा किया था जिसे अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरा कर दिखाया है | सरकारी इमारतों को जनता के इस्तेमाल के लिए इमरान खान ने शुक्रवार को आलीशान पीएम हाउस में ही एक नैशनल यूनिवर्सिटी खोल दी है | शुक्रवार को ही इस यूनिवर्सिटी उद्घाटन किया गया है | उद्घाटन समारोह में शामिल शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने जानकारी दी है कि पीएम हाउस में ही इस्लामाबाद नैशनल यूनिवर्सिटी खोल दी गई है और यूनिवर्सिटी के अन्य विभागों और संस्थानों को इसमें लाया गया है |
इमरान ने सत्ता में आते ही कहा था कि वह प्रधानमंत्री आवास में रहना नहीं चाहते हैं और यह कहने के बाद वह अपने सैन्य सचिव मकान में रहने के लिए चले गए थे। उन्होंने कहा कि नकदी संकट का सामना कर रही सरकार के मितव्ययिता अभियान के तहत गवर्नर भी गवर्नर हाउस में रहना पसंद नहीं करंगे |
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने बताया कि पीएम हाउस में यूनिवर्सिटी की स्थापना इसलिये की गई है, ताकि पाकिस्तान को राष्ट्र के तौर पर विकास और सफलता पाने के लिए उसे शिक्षा और मानव संसाधन पर फोकस हो सके|