पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार

0
399

पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की तरफ से दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस देने से मना कर दिया गया है| पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस नहीं मिलेगा|’ जानकारी देते हुए बता दें कि,  अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि, भारत द्वारा पांच शर्तों को माने जाने के बाद ही भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से मिलने दिया गया था|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने POK को लेकर दिया बड़ा बयान, यहाँ से पढ़े पूरी खबर

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) के ऊपर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप लगाया था, जिसके बाद अप्रैल 2017 में सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा सुना दी थी| इसके बाद फिर भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था|

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने जाधव से लगभग दो घंटे तक मुलाकात करके वार्तालाप की थी| इससे पहले पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के जुलाई के निर्देश के मुताबिक, भारत के राजनयिकों को जाधव से मिलने की अनुमति  दे रखी थी| वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि, पाकिस्तान ने राजनयिक पहुंच देने के लिए पांच शर्तें रखी थी और भारत ने उन शर्तों को स्वीकार किया था|’  

इसे भी पढ़े: कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस देने की बात पर पाकिस्तान ने रखी ये शर्ते

Advertisement