गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का ‘मिलो न तुम तो’ में दिखा खूबसूरत अंदाज, यहाँ देखे Video

आज गुरवार 12 सितंबर को गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है, जो इस समय सोशल मीडिया धमाल मचाया हुआ है| रिलीज किये गए इस वीडियो में टीना आहूजा का कमाल का लुक भी दिखाई दे रहा है| टीना आहूजा ने अपने इस सॉन्ग के साथ टिकटॉक पर भी डेब्यू किया है| इस वीडियो में ये अपने ही म्यूजिक वीडियो ‘मिलो न तुम’ पर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं| लोगों को टीना आहूजा का यह काफी पसंद आ रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सलमान खान की ‘दबंग 3’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म

टीना आहूजा टिकटॉक वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा हैः ‘मेरे अपने ही सॉन्ग पर मेरा पहला टिकटॉक!! बहुत ही मजेदार रहा!’ टीना आहूजा सिंगर गजेंद्र वर्मा के नए सिंगल ‘मिलो न तुम’ में दिखाई दे रही हैं |  

टीना आहूजा ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर सॉन्ग लॉन्च होने के मौके पर कई बाते करते हुए कहा, ‘लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया, कि मैं सिर्फ अपने पापा के साथ काम करना चाहती हूं|  नतीजतन, दूसरे फिल्ममेकर्स ने इस पर भरोसा करना शुरू कर दिया और मेरे पास नहीं आए| इस तरह मैं कुछ अच्छी फिल्में गंवा बैठी, मैं पहले दिन से ही कह रही हूं कि मेरी पहली शर्त सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट ही है| मैं सिर्फ बड़े सितारों के साथ ही काम नहीं करना चाहती | पिछले कुछ साल में मैंने काम नहीं किया क्योंकि अच्छी फिल्में ऑफर ही नहीं हुईं|’

इसे भी पढ़े: सुशांत और श्रद्धा की फिल्म ‘छिछोरे’ ने की बंपर कमाई, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़

Advertisement