बॉलिवुड की पुरानी फिल्म जिसमे सुपरस्टार संजीव कुमार ने रोल प्ले किया था जी हाँ ठीक पहचाना हम बात कर रहे हैं ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) मूवी की, अब इसके रीमेक पर काम शुरू हो गया है, आपको बता दें कि इसमें लीड रोल में कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले है । वही कार्तिक आर्यन जो ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में मुख्य भूमिका में थे |
कार्तिक आर्यन ने ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) मूवी के लिए नए लुक को चुना है इसकी एक बानगी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है, आपको बता दें कि इसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे इसमें बिलकुल अलग अंदाज में वो नज़र आ रहे हैं |
कार्तिक आर्यन ने सोशल साइट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) में चिंटू त्यागी आशिक मिज़ाज पति का किरदार निभाने वाले हैं | कार्तिक ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘मिलिए लखनऊ के चिंटू त्यागी जी से’ और इसके साथ #Samarpit #AashiqMizaaj #Pati #PatiPatniAurWoh जैसे कई हैशटैग का प्रयोग किया है।
अगर इस फिल्म के कास्ट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि वो फाइनल हो चुकी है और इसमें कार्तिक के साथ भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे को लिया गया है। आपको बता दे कि फिल्म में भूमि, कार्तिक की पत्नी होंगी जबकि अनन्या उनकी लव इंट्रेस्ट और सेक्रटरी के रूप में दिखाई देंगी ऐसा बताया जा रहा है |