व्यवसायिक रिश्ते तोड़ने के बाद पीएम इमरान खान ने समझौता एक्सप्रेस पर लगायी रोक

0
426

जब से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 (Article 370) खत्म कर दिया हैं इसके बाद से ही काफी तनाव बढ़ गया है| वहीं अब पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी है| बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते भी खत्म करने का ऐलान कर दिया है| भारत द्वारा पुलवामा हमले के बाद मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीने जाने की वजह से भारत में पाकिस्तान का एक्सपोर्ट काफी कम हो गया है, जिसकी वजह से काफी समस्याओं का समाना करते हुए पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है | 

Advertisement

इसे भी पढ़े:  कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार का किया समर्थन

वहीं बताया जाता है कि, समझौता एक्सप्रेस के यात्री अटारी बॉर्डर पर फंसे हुए हैं| पाकिस्तान की ओर से भेजी जाने वाली ट्रेन को अभी तक भेजा नहीं गया है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है|

अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेज कर समझौता एक्सप्रेस को बॉर्डर से ले जाए |”

इसी के साथ उन्होंने बताया है कि, पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है| अरविंद कुमार ने बताया कि, अब भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड को जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस को लेने भेजा जाएगा”|

इसे भी पढ़े:  मिशन कश्मीरः मोदी-शाह की खास टीम, जिसे आर्टिकल 370 को हटाने फैसला था मालूम

Advertisement