PM Kisan Samman Nidhi Yojana (PMKSNY): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 15 करोड़ किसानों को मिलेंगे 6 हजार रूपये, मवेशियों के टीकाकरण पर 10 हजार करोड़ का खर्च

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद और 30 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए लगातर दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के बाद किये गए वादों को पूरा करने के लिए के लिए सरकार ने पहला कदम बढ़ा दिया है |अब सरकार ने देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने का ऐलान  दिया है| अब सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से देश के 15 करोड़ किसान परिवारों को हर साल 6 हजार रूपये दिए जाएंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: PM मोदी के मंत्रिमंडल में किस राज्‍य से बने कितने मंत्री : पूरी लिस्ट यहाँ देखे

जानकारी देते हुए बता दें कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस तरह के वादे किये थे कि, अगर वो जीतकर आते हैं, तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ सभी किसानों को देगी| केंद्रीय कृषि और किसान विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की |

पहले इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते थे, जिनके पास दो हेक्टेयर यानी करीब पांच एकड़ तक जमीन है  लेकिन अब सरकार ने इस बार सरकार ने इस शर्त को हटा दिया है और  अब हर किसान परिवार को सालाना 6 हजार रूपये प्राप्त कराये जाएंगे | सरकार ये  पैसे सीधा किसान के अकाउंट में भेजेगी |

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, कैबिनेट ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसान के परिवार को 6 हजार रूपये सालाना दिए जाएंगे| इससे देश के करीब 15 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम को भी मंजूरी दे दी है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई है| ये स्कीम छोटे और निम्न वर्गीय किसानों के लिए होगी| इस स्कीम में केंद्र सरकार किसान के अकाउंट में उतना पैसा डालेगी जितना किसान अपने अकाउंट में डाल रहा है|

इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने गाय-बैल, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को पैर और मुंह के होने वाले रोग (FMD) और Brucellosis के नियंत्रण के लिए विशेष योजना को भी मंजूरी प्रदान कर दी हैं इस योजना में लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का खर्च किया जाएगा| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सरकार की एक और स्कीम का जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट ने व्यापारियों के पेंशन की योजना को भी मंजूरी दे दी है जिससे करीब 3 करोड़ व्यापारियों और दुकानदारों को इस स्कीम का सीधा लाभ पहुंचेगा |

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ में फंसी मशहूर सिंगर आशा भोंसले, फिर स्मृति ईरानी ने किया ऐसा काम

Advertisement