शेयर बाजार में लगातार तेजी के बाद PM मोदी बोले- 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना सरकार का लक्ष्य

आज शुक्रवार 20 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कुछ अहम फैसले किये है| इन फैसलों में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन टैक्स को खत्म करने का अहम फैसल आलिया गया है| वहीं इसके बाद से ही शेयर बाजार में लगातार तेजी शुरू हो गई है| प्रधानमंत्री के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि, हमारी सरकार अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन बनाने के लिए संकल्पित है| इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, देश में बिजनेस का बेहतर माहौल बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: वित्त मंत्री के ऐलान से शेयर बाजार में आयी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में आया जबरदस्त उछाल

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ सप्ताह में हमारी सरकार ने जो कुछ कदम उठाए हैं, उससे साफ होता है कि हमारी सरकार व्यापार के लिए बेहतर वातावरण और देश में 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित है|”

वहीं अब मोदी सरकार के एलान के बाद कॉरपोरेट टैक्स की दर 22 फीसदी होचुकी है| वित्तमंत्री ने कहा कि, एक अक्टूबर के बाद बनने वाली घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान कर सकेंगी| इन कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 17.01 प्रतिशत होगी| कंपनियों को अब दो प्रतिशत सीएसआर की राशि आईआईटी, एनआईटी और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं पर खर्च करने की भी छूट दी गयी है|’

इसे भी पढ़े: CM फडणवीस की पत्नी अमृता ने पीएम मोदी को बताया ‘Father of Country’, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

Advertisement