प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते है, तो यहाँ पढ़कर जाने कैसे मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में देखे जाते हैं, और उनसे लगभग सभी देशवासी मिलना चाहते है, हालांकि आम लोगों की पीएम तक पहुंच काफी सीमित है, यदि आप भी प्रधानमंत्री मोदी जी मिलना चाहते है, तो आज ही अपना रजिस्ट्रेशन कराये, क्योंकि 16 जनवरी, आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है|

Advertisement

छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी परीक्षा का समय काफी तनावपूर्ण होता है, परन्तु मोदी जी इस तनाव को दूर करनें के लिए वह स्वयं छात्रों से बात करेंगे, और देशभर के छात्रों को परीक्षा समय में होनें वाले तनाव (Tension) से मुक्ति हेतु सुझाव देंगे | इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा |

यह कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जायेगा | इस कार्यक्रम में सम्मिलित होनें के लिए छात्रों को एक छोटे से कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा, जिसमें पूछें गये आसान सवालों के उत्तर देकर आप प्रधानमंत्री जी से मिलनें और उनसे वार्ता करनें का अनमोल अवसर प्राप्त कर सकते है |

इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों भी सम्मिलित हो सकते है | ‘पिछले वर्ष  ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के विभिन्न छात्रों से चर्चा की थी | इस वर्ष 29 जनवरी को प्रधानमंत्री पुनः विभिन्न वर्गो के छात्रों, शिक्षकों और छात्रों के परिजनों से बात करेंगे |

रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) हेतु – यहाँ क्लिक करे

Advertisement