PNB Recruitment 2019 : 14 फरवरी से करें अप्लाई, ये है पूरी डिटेल्स

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 325 पदों पर विकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 14 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू की जा चुकी है और यह प्रक्रिया 2 मार्च तक चलेगी| आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी पंजाब नैशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा इसी वेबसाइट से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। यह एक पहली ऐसी वेकन्सी है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण भी दिया जायेगा। 

Advertisement

पंजाब नैशनल बैंक ने सीनियर मैनेजर (Credit), मैनेजर  (Credit), सीनियर मैनेजर  (Law), मैनेजर  (Law), मैनेजर (HRD) and ऑफिसर (IT) पदों के लिए वेकन्सी लेकर आई है। जानकारी दे दें कि यदि आपके पास SC/ST/OBC या अतिरिक्त किसी प्रकार का आरक्षण नहीं है और आपकी सालाना आमदनी 8 लाख रुपए से कम है तो आप आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आते हैं इसमें हर जाति और धर्म के लोग आवेदन कर सकते हैं |

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 14 मार्च 2019 से डाउनलोड कर सकेंगे| इन पदों के लिए 24 मार्च को लिखित परीक्षा कराई जायेगी| परीक्षा में कुल 200 सवाल दिए जायेंगे| जिसमें गलत उत्तर देने के लिए निगेटिव मार्किंग भी दी जायेगी । हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा |इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देने आना पड़ेगा |

नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट भी आवेदन कर सकते है –

रजिस्ट्रेशन

लॉग इन

Advertisement