अब पॉलीथीन से बनेगी बैटरी, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होगी इस्तेमाल

अमेरिका की पार्ड्यू यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने अपनी खोज से एक नई तकनीक विकसित की है | अब इन रिसर्चरों ने प्लास्टिक बैग से कार्बन निकालने का एक नया तरीका खोज निकाला है | बता दें, कि इसका उपयोग मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाली बैटरी बनाने में किया जाएगा| आमतौर पर प्लास्टिक बैग का एक बार उपयोग करके उन्हें फ़ेंक दिया जाता है|

Advertisement

बता दें, ऐसा करने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, परन्तु अब इन्हें फेकने के बजाए प्लास्टिक बैग से मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाली बैटरियां बनाने का काम किया जाएगा| प्लास्टिक बैग में भारी मात्रा में कार्बन उपस्थित होता है, परन्तु  इन बैग से शुद्ध कार्बन निकालना बहुत ही कठिन कार्य होता हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिसर्चरों ने इसका नया और आसान तरीका खोज निकाला है|

रिसर्चरों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,  फ़ोन और डिवाइस में इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पॉलीईथीलीन प्लास्टिक के बैग को सल्फ्यूरिक एसिड में डाल दिया जाता है, और बाद इन्हें एक सॉल्वोथर्मल रिएक्टर के अंदर डालकर बंद कर दिया जाता है, इसके पश्चात इसे सामान्य तापमान पर गर्म कर लिया जाता है |

इसके बाद रिएक्टर से सल्फोनेटेड पॉलीईथीलीन को हटा लिया जाता है, और फिर इसे भट्टी में डाल दिया जाता है, ताकि इससे शुद्ध कार्बन प्राप्त किया जा सके| इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने पर, कार्बन को एक काले पाउडर में डाला जाता है, जिसका इस्तेमाल लिथियम आयन बैटरी के लिए एनोड बनाने में किया गया| इसके बाद रिसर्चरों ने पाया कि, इससे तैयार बैटरी भी आम बैटरियों की तरह कार्य कर रही है |

Advertisement