पुलवामा अटैक : लखनऊ में फैजाबाद रोड पर प्रज्ञा इंटर कालेज ने विरोध रैली निकालकर किया प्रदर्शन

युग लाइव फोटो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश जहाँ गुस्से और शोक से उबरा नहीं है | गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा हमारे जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य घायल है |

Advertisement
फोटो : युग लाइव

यहाँ लखनऊ में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी हुई | इसी क्रम में फैजाबाद रोड पर आज सोमवार को सुबह 11 बजे प्रज्ञा इंटर कालेज ने विरोध रैली निकालकर प्रदर्शन किया और यहाँ कालेज के छात्र तिरंगा लेकर भारत माता की जय और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते नज़र आये |


छात्र तिरंगा लेकर भारत माता की जय और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए

देखा जा रहा है कि प्रत्येक भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रहा है | इसी क्रम में लगभग देश के हर जिले में पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया और साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी फूँका | इस तरह देश के हर हिस्से में गुस्सा है। सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है।

Advertisement