आरबीआई ने बैंकों को जारी किया अलर्ट, यूपीआई के जरिये हो सकती है धोखाधड़ी

0
368

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को एक नये तरह की बैंक धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की है|  आरबीआई द्वारा दी गयी चेतावनी में बताया गया है, कि यूपीआई (UPI) के माध्यम से ग्राहकों के बैंक खातों से पैसे उड़ाये जा सकते हैं|  जालसाज इस प्रक्रिया से इस नये फर्जीवाड़े को अंजाम दे सकते हैं|

Advertisement

इस नये तरीके में जालसाज खाताधारक को एक ऐप AnyDesk  डाउनलोड करने के लिए भेजता है,  इसके बाद हैकर्स खाताधारक के मोबाइल पर आये नौ डिजिट कोड के माध्यम से उसके फोन को रिमोट पर ले लेते है, और जैसे ही जालसाज इस ऐप कोड को किसी के मोबाइल फोन में डालते है, वह खाताधारक से कुछ परमीशन मांगता है, इससे जालसाज की पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बन जाती है, और वह ट्रांजैक्शंस को अंजाम दे देता है|  आरबीआई के अनुसार, फर्जीवाड़े के इस तरीके से यूपीआई या वॉलेट जैसे पेमेंट से संबंधित किसी भी मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से ट्रांजैक्शंस किया जा सकता है|

आरबीआई ने खाताधारकों को इस मोबाइल ऐप को लेकर अलर्ट किया है। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से खाताधारकों के बैंक बैलेंस को मिनटों में खाली कर सकते हैं। आरबीआई ने अपने अलर्ट में खाताधारकों को इस ऐप को डाउनलोड न करने की सलाह दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है, कि एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने के बाद आपका अपने ही डिवाइस पर नियंत्रण नहीं रह जाता । ऐप के माध्यम से साइबर अपराधी मोबाइल और लैपटॉप डिवाइस में आपके बैंक खाते तक पहुंच जाते हैं, और कुछ मिनटों में आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।

Advertisement