आईपीएल 2022 में ग्रुप मैच समाप्त होने के बाद, आज पहला आईपीएल प्लेऑफ (IPL PlayOff) मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) व गुजरात टाइटन (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा | आज के मैच में आईपीएल 2022 का पहला फाइनलिस्ट (Finalist) मिल जाएगा | इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandiya) की अगुवाही में गुजरात टाइटन ने आईपीएल 2022 के सीजन में सबसे पहले क्वालीफाई किया था, तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस सीजन में दूसरा स्थान हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था | आईपीएल का पहला क्वालीफ़ायर आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स के खूबसूरत मैदान में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से किया जाएगा |
क्या है आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण
यदि आज के मैच में कोई भी टीम जीतती है तो वो सीधा फाइनल के लिए प्रवेश कर जायेगी, तो वही हारने वाली टीम को तालिका अंको अनुसार दुसरे क्वालीफ़ायर के साथ फिर से खेलना का मौका मिलेगा | इस तरह से शीर्ष में रहने वाली पहली और दूसरी टीम को इसका फ़ायदा मिल जाएगा | लेकिन क्वालीफ़ायर 2 मैच जिसमे बैंगलोर व लखनऊ की टीम आमने सामने होगी, यदि कोई मैच हारता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा | इस प्रकार प्लेऑफ राउंड में कुल 4 मैच खेले जायेगे जिसमे से एक फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा |
राजस्थान रॉयल्स ने किया था पहला सीजन अपने नाम
इससे पहले वर्ष 2008 में जब आईपीएल सत्र की शुरुआत हुई थी, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला ख़िताब अपने नाम किया था | इस वर्ष भी राजस्थान रॉयल्स अपने नाम दूसरा ख़िताब करना चाहेगी | यदि राजस्थान रॉयल्स यह सीजन से बाहर हो जाती है तो इस बार आईपीएल का ख़िताब नये चैंपियन को मिलना सुनिश्चित हो जाएगा | इससे पहले आरसीबी ने अब तक आईपीएल का कोई भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है | जबकि इस सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात व लखनऊ की टीम को यह मौका पहली बार में ही उपलब्ध हो गया |