IPL का आज 69वां मैच खेला जाना है जिसमे मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल की टीम आमने सामने होगी | RCB के लिए यह मैच आख़िरी उम्मीद है क्योंकि आरसीबी 16 अंक के साथ आईपीएल तालिका में चौथे नम्बर पर काबिज़ है, वही दिल्ली कैपिटल का यह आख़िरी मैच है और तालिका में 14 अंको के साथ 5वे स्थान पर है | यदि इस स्थिति में दिल्ली कैपिटल आज का मैच जीतती है तो दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी और आरसीबी आईपीएल 2022 की दौड़ से बाहर हो जायेगी | आज का मैच दिल्ली कैपिटल जीत जाती है तो तालिका में दोनों टीमों के 16 अंक हो जायेगे, परन्तु दिल्ली कैपिटल का नेट रन रेट आरसीबी से अच्छा होने के कारण दिल्ली कैपिटल नम्बर 4 पर काबिज़ हो जायेगी |
आरसीबी फैन्स के लिए आज का आईपीएल मैच बेहद ही ख़ास होने वाला है | दर्शक कोहली को लेकर काफी उत्साहित है ख़ासकर उनकी पिछली पारी को देखकर लोग दोबारा कोहली को उसी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते है | इसके लिए रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियन को आज दिल्ली कैपिटल को हराना होगा | इससे पहले आपको बता दे गुजरात टाइटन, लखनऊ सुपर जायंट, राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके है | ऐसे में यह लड़ाई सिर्फ चौथे नम्बर को होगी जिसके बाद प्लेऑफ सेशन के लिए मैच खेले जायेगे व आईपीएल का फाइनल विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा |