आज 27 अप्रैल 2019, दिन शनिवार IPL मुकाबले में राजस्थान और हैदराबाद की टीमों के बीच बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा| इन दोनों ही टीमों में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी है| विश्व कप की तैयारियों के लिए राउंडर बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफरा आर्चर अपने देश वापस चले गए है जिससे आज के मैच में राजस्थान की टीम पर असर देखने को मिल सकता है|
ये भी पढ़ें: IPL में हुए 75% मैच पूरे, 19वें ओवर में बने सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद टीम पर भी असर देखने को मिल सकता है क्योंकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो आज नहीं है जिन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को कई बार शानदार शुरुआत दे चुके है|
अगले सप्ताह दोनों टीमों की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि विश्व कप टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों की वापसी हो जाएगी| इसमें हैदराबाद में डेविड वॉर्नर और राजस्थान से कप्तान स्टीव स्मिथ है|
अभी तक टीमों की अंक तालिका में हैदराबाद अच्छी स्थिति में नजर आ रही है| यह दस में से पांच मैच जीत चकुी है, जबकि राजस्थान ने 11 मैचों में केवल चार मैचों में ही जीत दर्ज की है | अभी भी राजस्थान प्लेआफ की रेस में शामिल है | राजस्थान टीम के लिए गुरुवार को ऑलराउंडर आर्चर ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन जीत दिलाई थी|
आज के मैच में इंग्लैण्ड के तीन खिलाडियों की कमी को पूरा करना राजस्थान के लिए आसान नहीं है| टीम के लिए यह अच्छी खबर है, कि अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ फॉर्म में चल रहे है|
ये भी पढ़ें:IPL Point Table 2019 (आईपीएल प्वाइंट्स टेबल) टीम रैंकिंग (Team Ranking)