PNB (पीएनबी) में बंद होने जा रही 30 अप्रैल से ये सुविधा, तुरंत निकाल लें अपने पैसे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सार्वजनिक क्षेत्र में देश का एक बड़ा बैंक है| पीएनबी ने एक अलर्ट जारी किया है| इस अलर्ट में बैंक अपनी एक सुविधा बंद करने जा रहा है, जिससे सभी ग्राहक प्रभावित हो सकते है| यदि आप इस सर्विस का फायदा ले रहे है, तो तत्काल आप अपना पैसा निकाल ले, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है| बैंक ने यह सर्विस दिसंबर 2016 में शुरू की थी|

Advertisement

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में सबसे कम उम्र का भारतवंशी स्टूडेंट बना अकाउंटेंट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा शुरू की गयी सेवा का नाम पीएनबी किटी है| पीएनबी किटी पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल वॉलेट है। यह सेवा लोगों को बहुत ही पसंद आयी थी क्योंकि इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी होती थी| पीएनबी बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के स्थान पर पीएनबी किटी का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते थे|

आपकी जानकारी के लिए यहाँ बता दे कि आप जीरो बैलेंस खत्म होने पर ही आप आपना पीएनबी किटी वॉलेट बंद करा सकते है| यहाँ पर यह सुविधा दी गयी है कि आप आईएमपीएस के द्वारा अपना पैसा दूसरे खाते में भेज सकते है| पैसे भेजने के लिए केवल आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी |

ये भी पढ़ें: आज से सिर्फ ई-रिफंड देगा आयकर विभाग, अब सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा

Advertisement