‘सिम्बा’ पर रणवीर सिंह ने कही ऐसी बात, डायरेक्टर भी जानेंगे तो होंगे खुश

अपनी फ़िल्म ‘सिम्बा’ पर रणवीर सिंह ने कामयाबी की एक मिसाल कायम कर दी हैं | रणवीर की यह फ़िल्म दर्शकों को काफी हद तक पसंद आई है | अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, वह अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ कुछ नया करना चाहते हैं और एक मशहूर कलाकार के रूप में अपना प्रदर्शन देते रहना चाहते हैं। और वह दर्शकों को अपने किरदार में हर बार कुछ नया दिखाना चाहते है |

Advertisement


सिंबा ने शाहरुख खान की जीरो लेकर आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। रणवीर ने पिछले साल 2018 में ‘पद्मावत’ (Padmaavat) में अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji) के किरदार में शानदार प्रदर्शन दिया था | जिससे उन्होंने काफी सफलता हासिल की थी, और अब उन्होंने ‘सिम्बा’ फ़िल्म में अपना किरदार ऐसा निभाया कि दर्शक इस फ़िल्म के दीवाने हो गये हैं |

रणवीर ने कहा कि, मैंने पहले कभी इतनी एंटरटेनर वाली फ़िल्म नहीं की थी, लेकिन मैं इस तरह की फ़िल्म हमेशा से करना चाहता था और मुझे इस बात की काफी खुशी है, कि दर्शकों को हमारा यह किरदार काफी पसंद आया है | इसलिए मैं दर्शकों को धन्यवाद देता हूँ और मैं उनका बहुत आभारी हूँ |

यह फ़िल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है | फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार, सिंबा ने एक सप्ताह में लगभग 155 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आठवें दिन की कमाई के साथ ही सिंबा सलमान खान की रेस 3 को भी पीछे छोड़ देगी। 

Advertisement