69000 शिक्षक भर्ती : 6 जनवरी को होगी परीक्षा – जाने कितने लोग देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे  | 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी को किया जायेगा | इसके लिए काफी तेजी के साथ तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। सबसे मुख्य बात यह है, कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु आपके पास प्रवेश पत्र, फोटो लगा हुआ पहचान पत्र तथा  बीएड, बीटीसी या फिर डीएड का मूल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है | इन डाक्यूमेंट के बिना आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे |

Advertisement

सभी जिलों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रश्न पत्र, अभ्यर्थियों की सूची व उपस्थिति पत्रक आदि भेज दिया है।  जिन अभ्यार्थियों ने प्रशिक्षण योग्यता के कॉलम में गलत कोड लिख दिया था, ऐसे अभ्यर्थियों को  ऑफलाइन प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी 31 दिसम्बर से सुबह के बाद से अपना प्रवेश पत्र वैबसाइट atrexam.upsdc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं |

इस परीक्षा में 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे | कुछ ऐसेअभ्यार्थी हैं, जिन्हें कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उन्हें भी 5 जनवरी तक ऑफलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और उनका परीक्षा केंद्र प्रयागराज में ही होगा। इस परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा की जायेगी | मंडल मुख्यालयों पर लगभग 800 परीक्षा केन्द्र आयोजित किये गये हैं। परीक्षा केंद्र व इसके आसपास धारा 144 का प्रबंध किया गया है, साथ ही प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी का भी प्रबंध किया गया है |

Advertisement