रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गाँधी के पति है, रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली हाइकोर्ट में अपनी जमानत को बढ़ाने के दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका डाली थी, परन्तु दिल्ली हाईकोर्ट ने मामला पटियाला हाउस कोर्ट में होने के कारण इसमें हस्तक्षेप न करने का निर्णय दिया है, जिससे रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है|
हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में दो हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने को कहा है| प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका में तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है|
ये भी पढ़ें: माल्या को भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई है प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर होने है बाकी
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ” रॉबर्ट वाड्रा की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। वाड्रा की यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है| “
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में रॉबर्ड वाड्रा की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर कहा था, कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिस कारण इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करनी होगी हम अदालत से इसकी अनुमति चाहते है|
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि “चूंकि पटियाला हाउस कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की जा रही है, इसलिए हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे।” इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को याचिका का विरोध करने वाले हलफनामे को दो हफ्ते के अंदर दाखिल करने का आदेश दिया है|
इससे पूर्व पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वाड्रा की अंतरिम जमानत 29 मार्च तक बढ़ा दी थी|
ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक जरुर कर लें ये काम, वरना PAN Card हो सकता बेकार