NAAC टीम 26 से 28 मार्च तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का करेगी इंस्‍पेक्‍शन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटीके पास बीते 10 वर्षों से NAAC (नैशनल असेसमेंट ऐंड अक्रेडिटेशन काउंसिल) रैंकिग नहीं प्राप्त है, लेकिन अब कुछ दिनों में रैंकिग प्राप्त हो जाएगी। NAAC की एक टीम 26 मार्च से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का विजिट इंस्पेक्शन करेगी, इसके अतिरिक्त वह अलग-अलग डिपार्टमेंट्स व कैंपस में फैसिलिटीज का इंस्‍पेक्‍शन करेगी। 

Advertisement

यह भी पढ़े: IGNOU Admission 2019- डेट बढ़ी, नई डेट यहाँ से जाने

जानकारी देते हुए बता दें, कि लास्‍ट रैंकिग 2003 में NAAC ने यूनिवर्सिटी को B++ रैंक दी थी, इसके बाद 2008 में वह एक्‍सपायर हो गई,  फिर अथॉरिटीज ने NAAC को कैंपस में शामिल किया इसके बावजूद भी अथॉरिटीज मानदंडों का पालन करने में सफल नहीं हुए, जिसके कारण NAAC रैंकिंग नहीं हो पाई। वहीं अब सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद टीम 26 से 28 मार्च तक कैंपस में रहेगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम में चेयरमैन के साथ-साथ 4 व 5 मेंबर्स उपस्थित रहेंगे। वे सभी डिपार्टमेंट्स में विजिट करेंगे और स्वयं ही फैसिलिटीज पर नजर रखेंगे। यूनिवर्सिटी के एक सीनियर ने जानकारी दी है कि , ‘टीम मेंबर्स लाइब्रेरी, एग्‍जामिनेशन सेक्‍शन, ऐडमिनिस्‍ट्रेटिव सेक्‍शंस, अभ्यर्थी को मिलने प्राप्त होने वाली सुविधाएं, उनके पुराने रेकॉर्ड, हॉस्‍टल फैसिलिटीज की भी छानबीन करेंगे।

यह भी पढ़े: IP यूनिवर्सिटी में भरे जा रहे हैं ऐडमिशन फॉर्म, जानिए पूरी जानकारी यहाँ

Advertisement