RRB JE Answer Key 2019: आरआरबी जेई भर्ती आंसर-की आ गई है, Direct Link से करे चेक

RRB JE Answer Key 2019:  रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर हुई परीक्षा की आंसर-की  और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है| परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं| यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है, तो आप उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2019 है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सिविल सेवा परीक्षा 2019 | 15 जुलाई को जारी होगा सिविल सेवा परीक्षा परिणाम

आपको बता दें कि रेलवे  में जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी है| जिनमें जूनियर इंजीनियर के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 समेत कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी निकाली गई हैं।   

अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं आंसर शीट 

1.इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आंसर की देखने के लिए सबसे पहले संबिधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं

2.इसके बाद CEN NO- 03/2018 पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी अपनी डीटेल्स भरकर लॉगिन करें

5.फिर स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी

आरआरबी जेई आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट (डायरेक्ट लिंक) => यहाँ देखे

इसे भी पढ़े: sbi.co.in पर जल्द जारी होगा Clerk परीक्षा रिजल्ट, जाने क्या होगा कट ऑफ | चयन प्रक्रिया

Advertisement