मायावती और अखिलेश की आज होगी संयुक्त प्रेस वार्ता

लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन की आधिकारिक घोषणा आज कर दी जाएगी|  प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीटों के बंटवारे की घोषणा किये जानें की संभावना है|

Advertisement

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के सम्बन्ध में काफी समय से वार्ता चल रही थी। सपा की ओर से जारी मीडिया निमंत्रण के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज में होगी । एक सप्ताह पहले दिल्ली में अखिलेश यादव और मायावती के मध्य लगभग डेढ़ घंटे तक वार्ता हुई थी। इस वार्ता के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि दोनों पार्टियों के मध्य सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निर्धारित हो चुका है ।

अभी सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा किया जाना शेष है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का यह गठबंधन लगभग ढाई दशक बाद होनें जा रहा है |  इस महागठबंधन का हिस्सा राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी, पीस पार्टी समेत कई छोटे दल हो सकते हैं |

Advertisement