सेल्फी के साइड इफेक्ट : यहाँ पढ़ लें क्या कहती है स्टडी

0
359

आजकल दुनिया भर में सेल्फी लेना एक आम बात हो गई है | वर्तमान समय में लोगों को  सेल्फी लेना काफी पसंद आता हैं, जब भी वह कहीं घूमने या फिर कुछ भी कर रहें होंते है, तो उस समय एक सेल्फी लेना जरुर पसंद करते हैं और सेल्फी लेने के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना तो आजकल लोगों का फैशन बन चुका है, लेकिन आपको बता दें कि, इससे आपको काफी नुकसान पहुंच सकता हैं |

Advertisement

सेल्फी लेना कोई अच्छी आदत नहीं होती है परन्तु, इसके बावजूद भी लोग हर जगह सेल्फी लिया करते हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दिन में 3 से अधिक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालनें से आपको सेल्फाइटिस बीमारी हो सकती है |  

अधिकांशतः यह सुनने में आता है, कि सेल्फी लेने के दौरान लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं ,और सेल्फी लेने के चक्कर में काफी लोगों की जानें जा चुकी हैं | इस तरह की घटनाएँ होने के बाद भी अभी सेल्फी का क्रेज एक भी प्रतिशत कम नहीं हुआ, यहाँ तक कि सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है | आप जान लीजिये कि एक नई स्टडी के नतीजे आपको सेल्फी के बारे में क्या कहते है –

सेल्फी का लोगों पर पड़ता है प्रभाव 

इस नई स्टडी के मुताबिक,लोग सेल्फी लेने के बाद उसे देखकर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बारे में भी विचार करने लगते है, ताकि वह और भी सुन्दर दिखने लगे जिससे उनकी सेल्फी भी काफी अच्छी आने दिखाई देने लगे |

वहीं कुछ लोगों पर सेल्फी का मनोवैज्ञानिक प्रभाव इस कदर हो जाता है, कि सेल्फी लेने के बाद लोग थोड़ा सोंच में डूब रहते हैं और उनका आत्मविश्वास भी कम होने लगता है | सेल्फी लेने वाले कई लोगों में अपने रूप-रंग को लेकर ऐसी हीन भावना उत्पन्न हो जाती है, कि वह अपने रूप-रंग और चेहरे को और सुन्दर दिखाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बारे में भी विचार कर लेते हैं |

Advertisement