भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दिल्ली ने कुल 150 पदों पर रिक्तियां जारी कर दी हैं। यह सभी भर्तियां टेलीकॉम ऑपरेशन (एक्सटर्नल) के पदों पर की जाएँगी | इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन 150 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित की गई है |
पद नाम
टेलीकॉम ऑपरेशन (एक्सटर्नल),
पदों की संख्या
150
योग्यता (Eligibility)
न्यूनतम के साथ एससी/ एसटी वर्ग के छात्रों को कम से कम 55 फीसदी अंक हासिल करने होंगे तथा शेष वर्ग के आवेदकों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है| इसके अतिरिक्त टेलिकम्युनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर/ आईटी एंड इलेक्ट्रिकल/ विषय में फुल टाइम बीई/ बीटेक डिग्री होना अनिवार्य है।
अथवा
एमबीए/ एमटेक डिग्री धारक
वेतनमान (Salary)
24,900 से 50,500 रुपये
आयु मापदंड (Age)
आवेदकों की अधिक से अधिक आयु 30 वर्ष हो और अधिकतम आयु की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर होगी और अधिकतम आयु में एससी/ एसटी/ वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जायेगी |
ऐसे होगा चयन (Selection Process)
योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/ ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू/ के द्वारा होगा |ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। जिसमें मैनेजमेंट एप्टीट्यूड, कॉग्निटिव एबिलिटी, टेक्निकल नॉलेज संबंधी प्रश्न दिए होंगे |
आवेदन शुल्क (Exam Fees)
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को2,200 रुपये देने होंगे और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को1,100 रुपये देने रहेंगे| आप यह शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं | अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु 011-23766881/ 23766167 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं|