Zero ऑनलाइन हुई लीक, पूरी खबर यहाँ है

0
308

शाहरुख खान, कैटरीन कैफ और अनुष्का शर्मा तीनों स्टार ‘जीरो’ (Zero) फ़िल्म में एक साथ दिखेंगे | यह फ़िल्म सारे देश के सिनेमाघरों में 21 दिसम्बर को रिलीज हो गई है और यह फ़िल्म अधिकतर दर्शकों को काफी पसंद भी आई | आप यहाँ पर पढ़िए कि जैसे- पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज होने के बाद ही लीक हो गई थी | वैसे ही ‘जीरो’ फ़िल्म भी रिलीज होने के बाद लीक हो गई है। आप भी जानें कि फिल्म को अधिकतर लीक करने में तमिल रॉकर्स (TamilRockers) और टोरेंट (Torrent) जैसी वेबसाइट्स का नाम दर्ज किया जाता है क्योंकि कुछ समय पहले ही रिलीज हुई 2.0 फ़िल्म को वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।

Advertisement

इसलिए अधिकतर फिल्मों को लीक करने में इन वेबसाइटों के नाम ही सामने आते हैं लेकिन इस बार इन वेबसाइटों ने इस फ़िल्म को लीक नहीं किया है | खबर के मुताबिक, इस बार फ़िल्म को लीक करने में ट्विटर का हाथ रहा है।

इस फ़िल्म को लीक करने के लिए ट्विटर पर फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह बात सामने आई है कि एक फेक ट्विटर अकाउंट ने फिल्म की सबसे बेहतरीन और मजेदार सीन को पहले ही लीक कर दिया। यह ट्विटर पर फर्जी अकाउंट मनोज बाजपेयी और आमिर खान फैन के नाम से बनाया गया है |

Advertisement