शायर मुनव्वर राना की तबीयत ज्यादा ख़राब SGPGI में हुए भर्ती

मशहूर शायर मुनव्वर राना को सीने में दर्द की शिकायत और डायबिटीज के कारण उन्हें मंगलवार की शाम लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था | मुनव्वर राना का इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सुदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है, हालांकि परिजनों ने उनकी हालत में सुधार बताया है |

Advertisement

हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप ने बताया, कि डायबिटीज की वजह से शरीर में पानी जमा हो रहा था, जिसके कारण दिल में दर्द की परेशानी हो रही थी। अब उनकी कंडीशन को मैनेज कर लिया गया है। मंगलवार को मुनव्वर राना के सीने में के अचानक तेज दर्द उठा, इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई ले गए | मुनव्वर राना की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं|

शेरो-शायरी की दुनिया में विख्यात 65 वर्षीय राना गले के कैंसर की समस्या से भी पीड़ित हैं । मुनव्वर राना जी को उनकी शायर शायरी के लिए वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।  मुनव्वर राना जी की शेरो-शायरी की कई रचनाएं प्रकाशित है, इनमें माँ, ग़ज़ल गाँव, पीपल छाँव, नीम के फूल, सब उसके लिए, मकान, फिर कबीर और नए मौसम के फूल कुछ प्रमुख है।

Advertisement