India vs NZ 1st ODI: वनडे मैच में सबसे कम उम्र में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने शुभम गिल

0
171

भारत – न्यूज़ीलैण्ड पहला एकदिवसीय: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से शुभम गिल ने क्रिकेट इतिहास में कई पन्ने जोड़ दिए है | ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इस भारतीय युवा क्रिकेटर ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही 200 रन बनाने का कारनामा कर दिया है | इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम 19 पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए है | इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम था |

Advertisement

BCCI ने अपने अंदाज़ में ट्वीट कर दी बधाई

वनडे क्रिकेट मैच में शुबम गिल भारत के पाचवे बल्लेबाज़ है, इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा(तीन), वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके है जिसमे से सबसे ज्यादा 3 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी रोहित शर्मा के पास है | आखिरी समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपने 50 ओवर खेलते हुए 349 का विशाल स्कोर 8 विकेट खोकर खड़ा कर दिया था |

Advertisement