सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी को श्रीनगर जाने और मां से मिलने की दी इजाजत

0
324

अभी तक महबूबा मुफ्ती से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा को चेन्नई से श्रीनगर जाने और अपनी मां से मुलाकात करने की इजाज़त दे दी है| इसी के साथ  कोर्ट ने कहा कि, इसके अलावा श्रीनगर में उन्हें कहीं आने-जाने के लिए प्रशासन की इजाज़त लेनी होगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने पर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को किया गया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सना इल्तिज़ा ने मीडिया से कहा, ’जम्मू-कश्मीर में क्रूर बंदी को लागू किए आज एक महीना पूरा हो गया| इस दौरान 8 मिलियन लोगों को कैद कर लिया गया और वह लगातार डर में रह रहे हैं| उनसे उनके अधिकारों और गरिमा को छीन लिया है| मेरे पास न्याय के लिए माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था | कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं मैं कश्मीर के लिए क्या सही है, इस पर अपने मन की बात जारी रखूंगी जैसा कि किसी भी स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिए |’’

जानकारी देते हुए बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने याचिका दायर की थी| याचिका में मांग की गई थी कि, उन्हें उनकी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने दिया जाए| इल्तिजा ने कहा था, कि महबूबा मुफ्ती पिछले एक महीने से नजरबन्द है और अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है, पिछले एक महीने से वो अपनी मां से नहीं मिल सकी हैं|

इसे भी पढ़े: Article 370 : महबूबा मुफ्ती ने कहा – ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए आज काला दिन है’

Advertisement