सुप्रीम कोर्ट ने पी. चिदंबरम की जमानत पर आदेश देने से किया इनकार, कहा – निचली अदालत में दाखिल करें अर्जी

इन दिनों पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में है| वहीं अब  सुप्रीम कोर्ट ने पी. चिदंबरम की जमानत पर आदेश देने से इनकार किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि, उन्हें इसके लिए निचली अदालत का रुख करना चाहिए। इसी के साथ कहा कि, यदि निचली अदालत से उन्हें बेल नहीं मिलती है, तो फिर 5 सितंबर तक हिरासत में रहना होगा।” हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश देते हुए कहा है कि, चिदंबरम की याचिका पर आज ही फैसला लिया जाए।’

Advertisement

इसे भी पढ़े: प्रवर्तन निदेशालय ने पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस किया जारी, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि, उन्हें तिहाड़ जेल में नहीं भेजा जाएगा और यदि ट्रायल कोर्ट में उनकी बेल अर्जी खारिज होती है, तो वह 5 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे। वहीं सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि, वह 74 साल के हैं और उनके हाउस में अरेस्ट यानी नजरबंद रखा जा सकता है। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी।’

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी आदेश दिया है कि, वह चिदंबरम की ओर से गैर-जमानती वॉरंट के खिलाफ दायर याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे। बता दें कि. पूर्व वित्त मंत्री ने अपने खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट दाखिल करने और रिमांड पर भेजने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी थी|

इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट आज करेगी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई, दूसरी रात भी सीबीआइ रिमांड में बीती

Advertisement