स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीएम मोदी को अमेरिका में किया जाएगा सम्मानित

पीएम मोदी के लिए यह महीना काफी ख़ास रहेगा क्योंकि, इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के लिए अमेरिका में सम्मानित किया जाएगा।  बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट, कहा – ‘तेरा जादू चल गया, इंडो अमेरिकन गठबंधन’                                                                          

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि, पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया ये अभियान पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है।’उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा- “एक और अवॉर्ड, हर भारतीय नागरिक के गौरव के लिए एक और क्षण, पीएम मोदी के नए अभियान ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। श्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशनकी तरफ से सम्मानित किए जाएंगे। “

जानकारी देते हुए बता दें कि, मोदी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान  की शुरूआत 2014 में कर दी  गई थी। इस अभियान में स्वच्छ पब्लिक टॉयलेट, स्वच्छ घरेलू टॉयलेट औऱ कूड़ा प्रबंधन की जरूरत पर भी काफी जोर दिया गया था । इसके बाद इस अभियान ने धीरे-धीरे एक आंदोलन का रुप धारण कर लिया था|

वहीं अभी कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने एक प्रोग्राम में बोलते हुए कहा था कि, स्वच्छ भारत अभियान दुनिया का एक सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम बन चुका है। अब यह सिर्फ सरकारी नीति तक ही नहीं बल्कि आम जन मानस के दिल दिमाग में बस चुका है।’

उन्होंने ये भी कहा था कि, पहले इस बारे में बात ही बहुत कम होती थी और दुनिया के कई सारे देश इस स्वच्छता मिशन के साथ जुड़ रहे हैं।’ इसी के साथ कहा था कि, प्रत्येक भारतीय नागरिक की तरफ से ये देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि है।’

इसे भी पढ़े: स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु ने की पीएम मोदी से मुलाकात, मेडल पहनाकर दी जीतने की बधाई

Advertisement