सुशांत और श्रद्धा की फिल्म ‘छिछोरे’ ने की बंपर कमाई, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई थी, जो अभी भी दमदार प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि, कमाई के मामले में पहले दिन फ़िल्म का कलेक्शन सही नहीं रहा, लेकिन उसके दूसरे ही दिन से फिल्म जबरदस्त कमाई करती आ रही है। इस फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 54.13 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यदि सिनेमा घरों में लगातार इसी तरह भीड़ जमा रही तो बहुत जल्द यह फ़िल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएगी|

इसे भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ की धमाकेदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

Advertisement

वहीं फिल्म ने इस सोमवार को 8.10 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने उछाल मारते हुए 10.5 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। जिसके बाद पांच दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 54.13 करोड़ पहुंच गया| वहीं अभी फ़िल्म ‘छिछोरे’ पर्दे पर अपनी जगह लगातार बरकार बनाए हुए है।  

बता दें कि, शुक्रवार को इस फ़िल्म ने 7.32 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद  शनिवार को भी शानदार कलेक्शन देते हुए 12.25 करोड़ की कमाई की वहीं रविवार को फ़िल्म ने 16.41 करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड में छिछोरे ने 35.98 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही  इसके बाद सोमवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 44.08 करोड़ रुपए की कमाई की है| 

इसे भी पढ़े: सुशांत सिंह राजूपत और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ का रिव्यु यहाँ पढ़े

Advertisement