भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है| विराट कोहली नें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है| कोहली ने इस टेस्ट मैच में 150 प्लस रन बनाते ही ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है| बतौर कप्तान कोहली ने 9वीं बार 150 प्लस रन की पारी खेली है, इससे पहले बतौर कप्तान ब्रैडमैन ने 8वीं बार 150 प्लस रन बनाए थे, इस हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक 150 प्लस रन बनाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं|
ये भी पढ़े: भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने रचा इतिहास, 8 मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली बॉक्सर बनीं
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 9वीं बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में अब तक कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन से साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। इस लिस्ट में सात बार 150 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व तीन कप्तानों के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की नाम है।
विराट कोहली का यह 19वां टेस्ट शतक था। विराट ने इस शतक के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। पोंटिंग ने भी बतौर कप्तान टेस्ट में 19 शतक बनाए थे। सबसे ज्यादा 25 शतक बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर दर्ज है।
ये भी पढ़े: मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 20वां साल किया पूरा