भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने रचा इतिहास, 8 मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली बॉक्सर बनीं

0
1129

भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने एक नया इतिहास रच दिया है| मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप में आठ मेडल जीतनें वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं| दरअसल विश्व चैंपियनशिप 2019 में मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है| मैरी कॉम ने क्वाटर्रफ़ाइनल में कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, इसके साथ ही ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 20वां साल किया पूरा

मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में पहली मुक्केबाज बनीं हैं, जिन्होंने 8 विश्व पदक जीते हैं| वह पिछले साल नई दिल्ली में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतने के बाद क्यूबा के पुरुषों के दिग्गज फेलिक्स सैवन के 7 पदकों की बराबरी की थी| इस बार उन्होंने फेलिक्स से आगे बढ़ते हुए आठवां पदक भी अपने नाम कर लिया है|

इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में स्वर्ण पदक जीते हैं| इस विश्वकप में उन्हें जहां पहले राउंड में बाई मिला, तो वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने थाईलैंड की मुक्केबाज़ जुतामस जितपोंग को 5-0 से हराया था|

ये भी पढ़े: IPL 2020 की नीलामी दिसम्बर में होगी शुरू, जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा

Advertisement