लखनऊ में युगलाइव से बात करते हुए आर्यन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित करना अति आवश्यक है अन्यथा अगले 40 साल बाद देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि आर्यन पार्टी भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित करवाने को लेकर पिछले 7 वर्षों से संघर्षरत है और भाजपा को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर समर्थन दे रही है। परन्तु अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा हिन्दुराष्ट्र के मुद्दे पर खामोशी इख्तियार कर लेती है ।
आर्यन पार्टी हिंदुत्ववादी संगठन है, अतः आर्यन पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी हिन्दुराष्ट्र घोषित करवाने के मुद्दे को लेकर सीधा जनता के बीच जाएगी । इसमें हमे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस मुद्दे पर आर्यन पार्टी का समर्थन और सहयोग करेगी । आर्यन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंकज द्विवेदी ने बताया कि पार्टी को इस मुद्दे पर महाभाग श्री शंकराचार्य जी का भी आशीर्वाद मिल चुका है और अब जनता के आशीर्वाद की अपेक्षा है । बात को जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अंत में कहा कि हिन्दुराष्ट्र के लिए सबसे पहले जनसँख्या नियंत्रण कानून बेहद अहम है और साथ ही हिन्दू मंदिर (देवालय) बोर्ड कानून लाया जाना चाहिए ।