TRAI की रिपोर्ट में आई ये बात सामने बताया रिलायंस जियो 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर

देश की जानी-मानी हस्ती मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इस मामले सबसे आगे पहुंच चुकी हैं खासकर यह 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एक बार फिर टॉप पर पहुंच चुकी है |  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है |  नए आंकडों से मिली जानकारी के मुताबिक 2019 में नये साल के जनवरी महीने में रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबाईट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) थी जबकि 2018 के दिसंबर महीने  में जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.7 एमबीपीएस रही थी |

Advertisement

वहीं भारतीय एयरटेल के 4 जी नेटवर्क में 2019 के जनवरी महीने में गिरावट हो गई और 2018 के दिसंबर के 9.8 एमबीपीएस के तहत जनवरी में एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड 9.5 एमबीपीएस रही थी |

इसके अतिरिक्त वोडाफोन की 4 जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर महीने में 6.3 एमबीपीएस रही वहीं कुछ सुधार के साथ जनवरी में 6.7 एमबीपीएस पहुंच गई थी और आइडिया की स्पीड 6.0 एमबीपीएस से घटकर 5.5 एमबीपीएस हो गई थी |

अपलोड स्पीड के मामले में आईडिया का प्रदर्शन नंबर एक रहा। कंपनी की औसत अपलोड स्पीड, 2018 के दिसंबर महीने के 5.3 एमबीपीएस की तुलना में जनवरी महीने में 5.8 एमबीपीएस पहुंच गई। 5.4 एमबीपीएस के मुकाबले वोडाफोन दूसरे नम्बर पर रहा और 4.4 एमबीपीएस के साथ जियो तीसरे नंबर पर पहुंचा। 3.8 एमबीपीएस 4जी अपलोड स्पीड के साथ एयरटेल सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है |

Advertisement