शहीदों के परिवारजन को 25-25 लाख व एक सदस्य को नौकरी – योगी आदित्यनाथ

0
329

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भयानक आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दुःख प्रकट करते हुए कई ऐलान किये हैं इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवार के लिए शोक व्यक्त किया है। आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने का ऐलान किया है |इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों को दो मिनट मौन रखने और  शहीदों को श्रद्धाजंलि देने की भी गुजारिश की हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि शहीद जवानों के परिवार को जो भी आवश्यकताएं हो उसे जितनी जल्दी हो सके पूरी कर दी जाएँ | इसके बाद कहा कि प्रदेश की सरकार इतनी बड़ी दुःख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ी है और कहा कि शहीद के परिवार की पूरी मदद की जायेगी |

इसके अलावा घोषणा करते हुए कहा कि सभी शहीद जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का निर्माण भी शहीद जवानों के नाम से होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए  कहा कि पुलवामा में उत्तर प्रदेश के शहीद हुए सभी वीर जवानों के अंतिम संस्कार के लिए यूपी सरकार का एक मंत्री व डीएम-एसएसपी उपस्थित रहेंगे | इसके अलावा पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने यह भी बात कही है कि शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखने के बाद उन्हें श्रद्धाजंलि दी जायें । बता दें कि इस भयानक हादसे के बाद जवानों की शहादत पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है |

Advertisement