AUS vs IND TEST टीम इंडिया के लिए ‘विराट चुनौती’ मेलबर्न टेस्ट का ओपनर कौन बनेगा

0
361

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पहली बार टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में अपनी जीत दर्ज की है | इसके बाद कप्तान ने खेली गई टीम से काफी उम्मीद किये हुए थे लेकिन सोचने के मुताबिक तो कभी कुछ हो होता ही नहीं हैं इस दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल का दूसरे मैच में काफी खराब प्रदर्शन रहा जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।

Advertisement

* विजय ने पहले और दूसरे टेस्ट मैचों में मुरली ने अभी तक 49 रन ही बनाये है जिसमें 20 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है |

* राहुल ने अब तक दोनों मैचों 48 रन बनाए हैं जिसमें 44 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है

अब अगले मैच में ओपनर कौन बनेगा यह विराट के लिए चुनौती से कम नहीं हैं |

1. मुरली और राहुल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हो सकता है कि मयंक अग्रवाल को मुरली के साथ ओपनिंग के लिए खड़ा किया जाए |

2. इसके बाद कोहली विजय के साथ रोहित शर्मा को भी ओपनिंग के लिए भेजा सकता हैं |

3. यह भी हो सकता है कि जल्दी विकेट न गंवाने वाले पार्थिव को लंबी पारी खेलने वाले मयंक के साथ बुलाया जाय |

4. या फिर पार्थिव और रोहित को एक साथ ओपनिंग के लिए मैदान में उतारा जा सकता है |

5. पार्थिव पटेल जो पांच मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं उन्हें भी मुरली विजय के साथ ओपनिंग के लिए लाया जा सकता है |

Advertisement