UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड कराएगा हाईस्कूल के चार नए विषयों की परीक्षा

0
912

UP Board Exam 2020:  साल 2020 में 18 फरवरी से ही यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ कर दी जाएगी| वहीं प्रस्तावित परीक्षा में 2020 में यूपी बोर्ड पहली बार हाईस्कूल के चार नए विषयों की परीक्षा का आयोजन करेगा| व्यावसायिक वर्ग के तहत खुदरा व्यापार, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल और आईटी/आईटीएस की परीक्षा कराई जाएगी। सोमवार 1 जुलाई को जारी किये गए टाइम टेबल के मुताबिक, 3 मार्च 2020 को इनकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  Madras High Court Recruitment 2019: मद्रास हाईकोर्ट में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 65,000 प्रतिमाह, www.mhc.tn.gov.in पर करे आवेदन

वहीं पिछले साल सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन पाठ्यक्रमों की हाईस्कूल स्तर पर शुरुआत कर दी थी। इसके लावा बोर्ड ने पन्नों की अदला-बदली को रोकने के लिए भी कदम उठाएगी|

वहीं अब 2020 में  उत्तरपुस्तिकाओं के पन्नों की लाइनों में बदलाव किया जाएगा| अब उत्तर पुस्तिका की लाइने अलग-अलग रंग की होंगी। जैसे हाईस्कूल में मुख्य कॉपी की लाइनें एक रंग की तो, बी या सी कॉपी की लाइनें दूसरे रंग की रहेंगी। इसी प्रकार इंटर में ए व बी कॉपी के लिए अलग-अलग रंग की लाइनें की जाएंगी।

अब कॉपियों का मूल्यांकन 15 की जगह 10 दिन में पूरा किया जाएगा। वहीं अगले साल 15 से 25 मार्च तक कॉपियां जांची जाएंगी, इसके बाद फिर 25 अप्रैल तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा|

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में हर साल की जाएँगी 15000 पदों पर भर्ती, हर दो माह में जारी होंगे परीक्षा परिणाम

Advertisement