UP Board Result 2019 : रिजल्ट को लेकर कोई भी शिकायत हो तो कर सकते हैं यहाँ पर आप ईमेल और फोन भी

आज 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जायेगा| परीक्षा परिणाम घोषित होनें के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रह है, कि कुछ छात्रों को अपने रिजल्ट से सम्बंधित समस्या हो सकती है| ऐसे में छात्रों की सुविधा हेतु बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अप्रैल से 29 मई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन किया है| परीक्षा से सम्बंधित समस्याओं के निदान हेतु यहाँ शिकायत दर्ज करा कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़े: UPMSP रिजल्ट 2019: UP Board Result अभी कुछ ही देर में, आप 10वीं-12वीं का अपना परिणाम, ऐसे करें चेक        

अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन आदि समस्याओं के समाधान हेतु परीक्षार्थी ई-मेल या दूरभाष से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन देना होगा। सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है, कि संपूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराए जाने पर शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई संभव नहीं होगी।

बोर्ड कार्यालय में ई-मेल फोन नंबर से करें पूछताछ

1.क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज- 0532-2423265- roallahabad@gmail.com

2.क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ -01212660742- romeerut@gmail.com

3.क्षेत्रीय कार्यालय बरेली- 05812576494- robareilly@gmail.com

4.क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी- 05422509990- rovaranasi@gmail.com

5.क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर -05512205271- rogorakhpur@gmail.com

6.मुख्यालय प्रयागराज -05322623182- upmsp@rediffmail.com

ये भी पढ़े:Bihar Board Exam 2019-20 बिहार बोर्ड इंटर में 27 अप्रैल से ofssbihar.in पर करें नये सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन

Advertisement