यूपी रोडवेज को मिलने जा रही 40 एसी स्लीपर बसें, सफर होगा अब आसान

यूपी रोडवेज से सफर करने वाले लोगो के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब सरकार नें प्रदेश में रोडवेज बसों के साथ-साथ 45 एसी स्लीपर बसें भी चलाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं| बता दें, कि अब जनता को दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश जाने में आसानी रहेगी| परिवहन निगम को इन राज्यों के लिए 45 एसी स्लीपर बसें मुहैया कराई गई हैं|

Advertisement

इन बसों को प्रदेश के 19 रूटों पर चलाया जाएगा, अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 मार्च को इसकी कुछ बसों को सडकों पर लाया जाएगा| जिसमें से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में चार एसी स्लीपर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

वहीं दूसरे चरण में शेष बसों को अगले महीने से सड़को पर लाया जाएगा| परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक पीआर बेल्वारिया ने बताया कि, तीस बर्थ वाली एसी स्लीपर बस में दस माहिलायें आसानी से यात्रा कर सकेंगी| यह बसें लखनऊ से दिल्ली, पटना, जयपुर, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, देवरिया, बलिया के लिए चलाई जायेंगी |

इसके अतिरिक्त दिल्ली से आजमगढ़ से लखनऊ, रूपैडिहा, उरई, वाराणसी से कानपुर, आगरा से वृंदावन, देहरादून से मेरठ, अलीगढ़ से आगरा, हल्द्वानी से बरेली,फर्रुखाबाद से कानपुर, गोरखपुर झांसी से लखनऊ, वाराणसी से इलाहाबाद, कानपुर से आगरा के लिए चलाई जायेंगी | वहीं इन बसों में यात्रियों को काफी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जैसे – 30 बर्थ, प्रत्येक सीट पर दो लाइटें लगी होंगी,  दो चार्जिंग प्वॉइंट और साथ में तकिया कंबल भी दिया जाएगा |

Advertisement