यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन अर्थात यूपीएससी प्रत्येक वर्ष आईएएस, आईपीएस के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है| जिसके लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे जाते हैं, परन्तु उनमें से कुछ अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जो आवेदन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल नहीं होते है| ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी जल्द ही एक नया नियम लाने की तैयारी कर रही है|
ये भी पढ़े: UPPSC Exam 2016 का CUT OFF मार्क्स हुए जारी ऐसे करें आप भी चेक
यूपीएससी ने कर्मिक एवं प्रशिक्षण को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी जो सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं, और परीक्षा में उपस्थित नहीं होते हैं उनके अटेम्प्ट में कटौती कर दी जाएगी| हम यह कह सकते है,कि आम अभ्यर्थियों के अनुसार उन्हें कम अटेम्प्ट दे सकेंगे| यूपीएससी ने कहा है, जो फॉर्म भरकर परीक्षा नहीं देते हैं, उनका एक सिर्फ अटेम्पट माना जाएगा| यूपीएससी में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम छह प्रयास निर्धारित किए गए हैं|
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का कहना है, कि यह कदम उठाना अत्यंत अनिवार्य है, यदि ऐसा नहीं किया गया, तो अभ्यर्थी फॉर्म भरते रहेंगे, जिसका कोई लाभ नहीं होगा, और ऐसे में संसाधनों की बर्बादी होती है| हालांकि यूपीएससी की ओर से अभी तक इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है|
ये भी पढ़े: UPSC से बड़ी खबर: सिविल सेवा परीक्षा से हटाया जा सकता है CSAT का पेपर